बालको – बालको  से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी में बजरंग चौक के पास बालकों के लगे टावर में  एक युवक  टावर में चढ़ा टावर में चढ़ते ही रोड में आने जाने वाले लोगों ने देखा इसकी सूचना तत्काल बालको थाना को दी गई सूचना मिलते ही बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पहुंचते ही वहां पर देखा तो एक युवक टावर में चढ़ा हुआ था काफी समझाइश के बावजूद नही मान रहा था  बालको थाना ने इसकी सूचना  बालकों एल्युमिनियम कंपनी के आला अधिकारियों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे बालकों के आला अधिकारी एवं फायर ब्रिगेड टीम सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंची  वहां पर टावर में लगभग 50 फीट की दूरी में  युवक टावर में चढ़ा हुआ था  एवं मौके में पहुंचे पार्षद बद्री किरण  ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी एवं स्वयं जाकर परिजन को लेकर आए वहां पर परिजनों ने बहुत से मिन्नत किया एवं विनती की बहुत समझाने के बाद गणेश अपने आप नीचे आया नीचे आते ही बालको पुलिस ने उसे तत्काल एंबुलेंस में बैठा कर जिला अस्पताल लेजाया गया । बालको पुलिस ने वहां पर पहुंचे हुए बालकों कंपनी के आला अधिकारी एवं फायर ब्रिगेड टीम एवं सुरक्षा कर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा एवं बालको पुलिश की एवं परिवार वालो की समझाइश से आत्म हत्या करने टावर में  चढ़ा युवक नीचे आया।इसमें बालको पुलिश ने  सराहनीय कार्य किया।