50 हजार की सट्टा पट्टी के साथ आरोपी गिरफ्तार, बालको पुलिस की कार्यवाही

बालको पुलिस को  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शहीद वीर नारायण स्कूल बालको के पास रमेश साहू नाम का व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना पर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर रमेश साहू पिता स्व. राम प्रसाद साहू को पकड़ा गया। जिसके पास कई कागज पर लगभग 50,000/-का सट्टा पट्टी लिखा हुआ तथा 1500/-नगद मिला। जिसके विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही की गई।