कोरबा: आदर्श आचार संहिता की लटकती तलवार के बीच राजनीतिक दल जमकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी किया जा रहा है । कोरबा जिले में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन इसी कड़ी में किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
आपको बता दे की विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आती जा रहा है ।वैसे-वैसे नए-नए प्रयोग कर चुनाव जीतने की कोशिश भी की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा जिले में विधानसभा सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से चार्ज करने का काम किया गया । इस मौके पर विशेष तौर से बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन, जोगेश लांबा, केदारनाथ अग्रवाल, गोपाल मोदी, नवीन पटेल, देवेंद्र पांडे उमा भारती सराफ ,नितिन नबीन छत्तीसगढ़ सह प्रभारी, संजय श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ प्रवक्ता,शुशान्त शुक्ला छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा प्रभारी,ननकी राम कंवर सहित बीजेपी के नेता व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।










