बांकीमाेंगरा के कुदरीपारा में पुलिस पेट्राेलिंग टीम ने एक व्यक्ति के घर छापा मारकर वहां जुआ खेल रहे 7 जुआरियाें पर कार्रवाई की गई है। माैके से 51 साै रुपए और ताशपत्ती जब्त की गई है। बांकीमाेंगरा थाना की पेट्राेलिंग टीम शुक्रवार काे बांकीमाेंंगरा से टाउन की तरफ निकली थी।
इस दौरान कुदरीपारा के जमीर खान के घर के अंदर कुछ लाेगाेंं के जुआ खेलने की सूचना मिली। टीम ने माैके पर पहुंचकर घेराबंदी कर वहां दबिश दी, जहां से कुछ जुआरी भाग निकले, जबकि 32 वर्षीय विजय कुमार साहू, 18 वर्षीय रिकेश चाैहान, 28 वर्षीय आशीष अग्रवाल, 23 वर्षीय गाेदाे कुमार केंवट, 41 वर्षीय कृष्ण कुमार, 29 वर्षीय रोहित कुमार श्रीवास और 52 वर्षीय जमीर खान सभी निवासी कुदरीपारा बांकीमाेंगरा पकड़े गए। इनके पास से जुआ के फड़ पर लगे 5100 रुपए व ताशपत्ती समेत अन्य सामान जब्त किया गया। पकड़े गए सभी लाेगाें पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।












