साढ़े 7 किलो हेरोइन, पिस्टल-कारतूस बरामद

पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से साढ़े 7 किलो हेरोइन, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। यह ड्रग्स और हथियार ड्रोन के जरिए गिराए गए। जिसे BSF ने कब्जे में ले लिया। यह खेप फाजिल्का के गांव चूरीवाला चुस्ती से कब्जे में ली गई है।

BSF अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार रात 12 बजे जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। धुंध के कारण लोकेशन का सही पता नहीं चल पाया। हालांकि BSF जवानों ने फायर भी किया। ड्रोन की आवाज का पीछा करने के बाद गांव चूरीवाला चुस्ती में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान खेतों में एक बैग मिला।
BSF की तरफ से पकड़ी गई खेप।
BSF की तरफ से पकड़ी गई खेप।

बीते चार दिनों में यह तीसरा मामला है, जब बॉर्डर से हेरोइन व हथियारों की खेप बरामद हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब के बाद अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ड्रोन के माध्यम से ड्रॉप की गई खेप को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

9 पैकेट्स हेरोइन के भी बरामद

BSF अधिकारियों ने बताया कि जब पैकेट्स को खोला गया तो उसमें 3 पैकेट थे। जिसे खोला गया तो उसमें से 9 पैकेट हेरोइन बरामद की गई। जिसका कुल भार साढ़े 7 किलो था। हेरोइन की इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 56 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसके साथ ही BSF को एक पिस्टल, दो मैगजीन और 50 राउंड .9 एमएम के मिले हैं।

धुंध के चलते बढ़ रही ड्रोन मूवमेंट
मौसम में बदलाव के बाद बॉर्डर पर धुंध काफी अधिक बढ़ चुकी है। धुंध के कारण बॉर्डर पर विजिबिलिटी शून्य हो जाती है। इसी का फायदा पाकिस्तान में बैठे तस्कर उठा रहे हैं। यही कारण है कि बीते 15 दिनों से लगातार ड्रोन पाकिस्तान के तरफ से आ रहे हैं और BSF उसे लगातार गिराने में सफलता भी हासिल कर रहा है।