उल्टी-दस्त से 7 साल की बच्ची की मौत:मां-पिता और डेढ़ साल के भाई का इलाज जारी, दादा-दादी ने किया पोती का अंतिम संस्कार

बलौदाबाजार जिले के ग्राम ससहा की रहने वाली 7 वर्षीय बच्ची की मौत उल्टी-दस्त से हो गई। वहीं उसकी मां-पिता और डेढ़ साल के भाई का इलाज पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बच्ची की मौत पलारी अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी। इसके बाद दादा-दादी बच्ची के शव के अंतिम संस्कार के लिए वापस गांव लौट गए।

जानकारी के मुताबिक, पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ग्राम ससहा के रहने वाले रामबिसाल यादव और उसकी पत्नी त्रिवेणी यादव को भर्ती कराया गया। दोनों रायपुर के दलदल सिवनी इलाके में रहते हैं और मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। उन्होंने दोनों बच्चों को दादा-दादी के पास बलौदाबाजार के ग्राम ससहा में छोड़ दिया था।

पिता और डेढ़ साल के बेटे दुष्यंत को भी उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।