भारत और पाकिस्तान एक बार फिर जंग के मुहाने पर हैं। मौका- टी-20 वर्ल्ड कप, तारीख – 24 अक्टूबर, मैदान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और लड़ाके- दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन। इस वक्त हर पाकिस्तानी चाहता है कि वर्ल्ड कप मैच में उसकी टीम भारत को हराकर जीत का पहला तमगा अपने नाम करे। वहीं हर भारतीय भी पाकिस्तानी टीम को हराकर जीत की विरासत बरकरार रखना चाहता है।
आज हम भारत, पाकिस्तान और क्रिकेट से जुड़ी सुनी-अनसुनी कहानियां लेकर आए हैं। पिछले 70 सालों में दोनों मुल्कों के बीच एक जंग क्रिकेट के मैदान में भी चलती रही है।












