सूरजपुर जिले में 8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिन रेप किया है। 2 युवक 2 साल से रेप कर रहे हैं, जबकि तीसरे युवक ने पिछले महीने दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ, जब स्कूल में बच्ची को गुड टच बैड टच की जानकारी मिली। मामला चांदनी बिहारपुर क्षेत्र का है।
14 साल की छात्रा ने स्कूल में बताया कि, 3 युवकों ने उसके साथ अलग-अलग दिनों में कई बार रेप किया है। छात्रा अपने साथ कुछ दिन पहले हुए रेप के बाद गुमसुम थी। अब 4 अगस्त को पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 3 अलग-अलग FIR दर्ज कर लिया है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, छात्रा ने रेप की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। फिर टीचर ने सूरजपुर बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को दी। छात्रा की CWC में 31 जुलाई को काउंसलिंग की गई। इस दौरान छात्रा ने बताया कि, 2 साल पहले वह 6वीं में थी, तब नानी के घर गई थी।
इस दौरान वहां उसकी पहचान देवढ़ी के युवकों के साथ हुई थी। उनसे बातचीत हुई। बाद में वे युवक उसके गांव पहुंच गए। युवकों ने गांव की ही शादीशुदा महिला सिमरन से संपर्क कर छात्रा को बुलाया। एक युवक ने जंगल में ले जाकर छात्रा से रेप किया। छात्रा जब रोने लगी तो उसे समझा-बुझाकर सिमरन के पास छोड़ दिया।