कोरबा: महिला वर्ग के विरुद्ध हो रही हिंसक घटनाओं की रो
कथाम के लिए सरकार द्वारा कानूनों को सख्त किए जाने के बावजूद समाज में अपराधी मानसिकता में अपेक्षित सुधार नजर नहीं आ रहा है। जिले के सीमांत क्षेत्र पसान के एक गांव में सामने आई घटना ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी झकझोर कर रख दिया है।रियल एस्टेट लिस्टिंग
जानकारी के अनुसार आरोपी पति पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर वह महिला के साथ शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने लगा। आए दिन की मारपीट और असुरक्षित माहौल से परेशान होकर महिला ने अपनी बुआ के घर जाना उचित समझा।
पत्नी के घर से चले जाने के बाद आरोपी ने मानसिक कुंठा और बदले की भावना में घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। आरोप है कि पत्नी की अनुपस्थिति में उसने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता बच्ची ने उसी रात फोन के माध्यम से अपनी मां को पूरी आपबीती बताई। बेटी की बात सुनकर घबराई मां अगले ही दिन गांव लौटी और बच्ची को लेकर पसान थाना पहुंची, जहां पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पसान थाना प्रभारी एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि महिला एवं नाबालिग से जुड़े अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण एवं काउंसलिंग कराई जा रही है तथा उसे हरसंभव सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अमानवीय घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पिता ही आरोपी हो तो अपराध और भी गंभीर हो जाता है। स्थानीय नागरिकों एवं परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी देने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को कानून के अनुसार कठोर सजा दिलाई जाएगी।












