9वीं के छात्र ने किया सुसाइड: नाश्ता करने के बाद हॉस्टल के कमरे में गया और गमछे से लगा ली फांसी

शहडोल। मध्यप्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहडोल में 9वीं के छात्र ने हॉस्टल में फांसी गलाकर खुदकुशी कर ली। छात्र द्वारा इतनी कम उम्र में सुसाइड करने पर सभी हैरान हैं।

शहडोल जिले के जैतपुर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। एकलव्य छात्रावास में नवमी के एक छात्र ने सुबह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगा ली। छात्र के आत्महत्या करने के करणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सौंप दिया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया।

दरअसल, पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चयन टोला स्थित एकलव्य छात्रावास का है। यहां रहकर पढ़ाई कर रहे ग्राम कंदौड़ी निवासी पुष्पेंद्र कवंर छात्र ने आज सुबह सभी छात्रों के साथ नाश्ता किया, फिर कुछ देर बाद हॉस्टल के एक कमरे में जाकर गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जिससे छात्र की मौत ही गई। उसके साथ रूम में रहने वाले छात्र जब कमरे पहुंचे तो देखा कि पुष्पेंद्र फांसी के फंदे में लटका हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल हॉस्टल के अधीक्षक को दी, जिसके बाद अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं सूचना मिलते ही जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मौके से ससाइट नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।