बालकों की रीति नीति के खिलाफ मुखर होगा युवा कांग्रेस

कोरबा।स्थानीय लोगों को रोजगार राख का उचित निष्पादन व अन्य कई मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने 14 जून को बालकों गेट के सामने प्रदर्शन किया था इस दौरान प्रबंधन कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया था एक माह बीतने के बाद भी बालको प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही होता ना देख युवा कांग्रेस फिर से आक्रोशित हो गया है। और उसने 26 जुलाई को काम बंद, तालाबंद प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।