बचपन का प्यार मेरा भूला नहीं जाना रे”….गाना गाने वाले सुकमा का ये वायरल ब्वाय अब बॉलीवुड सिंगर संग गायेगा गाना

सुकमा, बचपन का प्यार मेरा भूला नहीं जाना रे….स्कूल में गाया स्कूली बच्चे का ये गाना देश में खूब वायरल हो रहा है। बहुत कम लोगों को ये मालूम होगा कि वायरल ब्वाय का नाम सहदेव हैं, और वो घोर नक्सल प्रभावित छिंदगढ़ ब्लाक के उरमापाल गांव का रहने वाला है। सोशल मीडिया सिलेब्रेटी बना सहदेव का गाना इतना वायरल हुआ है कि अब देश भर में इसे शेयर किया जा रहा है। इधर मशहूर बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी सहदेव को साथ गाने के लिए बुलाया है।

सहदेव के गाने को अब तक 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुका है। सोशल मीडिया में वायरल इस गाने को जब बादशाह ने सुना तो इवेंट टीम के जरिये बादशाह ने सुकमा में सहदेव से वीडियो कॉल के जरिये बात की। बादशाह ने वीडियो कॉल पर उससे काफी बात की और उसका ट्रेडिंग गाना भी सुना। बादशाह ने सहदेव को चंडीगढ़ बुलाया है, ताकि वो उनके साथ गाना गा सके।