मंत्री चौबे ने कहा- ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति जल्द, संतराम नेताम ने खाली पदों को लेकर उठाए सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सवाल सदन में सवाल उठा, केशकाल विधायक संतराम नेताम ने खाली पड़े तीन पदों पर नियुक्ति नहीं होने को लेकर अधिकारियों की नियत पर सवाल उठाये, संतराम नेताम ने आरोप लगाया कि 2017 में 348 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था, इस विज्ञापन के आधार पर 2017 के अगस्त में परीक्षा हुई इस विज्ञापन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हुई, नियम ये रखा गया था कि नियुक्ति की वैधता 1 साल रहेगी, नियुक्ति प्रक्रिया के तहत पहले 330 पदों पर भर्ती हुई, लेकिन 18 पद खाली रह गये, बाद में 18 पद खाली रह गए, जिन पर 12 आवेदक आए, उसके बाद भी 6 पद खाली थे, जिसमे 3 पदों के लिए भर्तियां होगी, जिसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है, लेकिन बाकी 3 तीन पदों को लेकर अभी तक भर्ती की प्रक्रिया नहीं की गयी।