कोरबा। नई कलेक्टर के पदस्थ होते ही खनिज न्यास संस्थान के कार्यो में पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है । इस कड़ी में आज डीएमएफ के प्रभारी आशीष देवांगन को हटाकर उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर को सौंपा है। वे अब खनिज न्यास संस्थान का भी प्रभार संभालेंगे।
जानकारी के मुताबिक खनिज न्यास संस्थान में हुई गड़बड़ी के बाद अब नई कलेक्टर कोई भी रिस्क नही लेना चाहती। पहले विवादों में घिरे खनिज न्यास शाखा के विकास सहायक मनोज टण्डन का सेवा समाप्त कर वापस घर भेज दिया । इसके बाद खनिज न्यास के कार्यो में हुई खरीदी की जांच करने सारे विभागों से दस्तावेज मंगाकर भौतिक सत्यापन करने की बात कही तो के अधिकारियों के हाथ फुलना शुरू हो गए। फिर क्या था , इसके बाद से ही जिले के अधिकारी अपने काले कारनामे को छुपाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि जिलाधीश के कडे तेवर के आगे अधिकारियों के सेटिंग की गूंजाइस कम होती नजर आ रही है ।
 
			





