
कोरबा :- छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनी विभिन्न सड़कों मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, डीएमएफ फंड के दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार और अधिकारियों में बंदरबांट बताया है गुणवत्ता हीन सड़क बनाने के कारण दो माह में ही सड़क उखड़ गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन से शिकायत की है कि कोरबा जिले में नगर पालिक निगम क्षेत्र कोरबा में 2 माह पुर्व मुख्य मार्गों को डामर डालके बनाया गया था,जिसमे 10 करोड़ से ऊपर की लागत आयी थी,जिसका भुक्तान खनिज न्यास मद से हुआ था,लेकिन 2 माह के बरसात में ही रोड उखड़ गई और डामर पानी से धुल गया, सड़कों में कई जगह गड्ढे भी बन गए हैं आज की स्थिति में सडकों में धुल उड़ रही है,जिससे आम जनता काफ़ी परेशान है,और कई जगह सड़क दुर्घटना की भी संभावना है,इससे स्पष्ट है की सड़क बनाने के खेल में काफ़ी भ्रस्टाचार हुआ है,और DMF खनिज न्यास मद के पैसों का भारी दुरूपयोग करते हुए,ठेकेदारों व नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारिओं द्वारा पैसों का बंदरबांट किया गया है, जो सड़क बनने के बाद उखड़ी है वे निम्न है












