पूर्व जनपद सदस्य ने विकास कार्यों को पूरा कराने विधायक एवं सांसद को लिखा पत्र

कोरबा। पाली के पूर्व जनपद सदस्य मिर्ज़ा कय्यूम बेग ने छेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर छेत्रीय सांसद डॉ ज्योत्सना चरण दास महंत एवम् विधायक मा. मोहित केरकेट्टा जी को पत्र लिखा है। श्री बेग ने अपने पत्र में छेत्र वासियों के हितो को ध्यान में रखते हुए अनेकों विकास कार्यों की मांग की है। श्री बेग ने बताया है कि विधान सभा चुनाव से लेकर लोक सभा निर्वाचन के दौरान छेत्र वासियों ने अपनी समस्याओं से निजात दिलाने विकास कार्यों की मांग की थी।

जिनको पूरा करने का लगातार प्रयास कोरबा लोक सभा छेत्र की लोक प्रिय सांसद आदरणीय डॉ ज्योत्सना चरण दास महंत एवम् श्री मोहित राम केरकेट्टा जी द्वारा किया जा रहा है।

पूर्व जनपद सदस्य मिर्ज़ा कय्यूम बेग ने गत दिवस सांसद आदरणीय डॉ ज्योत्सना चरण दास महंत एवम् पाली तानाखर के लोकप्रिय विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा जी से सौजन्य मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल निराकारण करने की मांग की है।।