
कोरबा . मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पदोन्नत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खोमन लाल सिन्हा जी का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया,,श्री सिन्हा जी का नारायणपुर तबादला हो गया है,।सिन्हा सर ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के साथियों का प्यार और सहयोग मुझे और हमारी पुलिस प्रशाशन को मिला उसे कभी नहीं भुला पाएंगे..।इस अवसर पर मंच द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया,,।मंच साथियों ने भी कहा कि सिन्हा सर बहुत ही सहज सरल स्वभाव के धनी है और हमेशा जरूरतमंद लोगो की मदद की भावना रखते है.।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम् संस्थापक अध्यक्ष दर्री जमनीपाली मनीष अग्रवाल,,खेल एवं युवा विकास के प्रांतीय चेयरमैन सुमित अग्रवाल,, दर्री जमनीपाली शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास अग्रवाल,,उपाध्यक्ष अंजय अग्रवाल,,कार्यक्रम प्रभारी अरुण केडिया एवं मधुर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।।










