कोरबा ब्रेकिंग: 4 उद्योगो को पर्यावरण विभाग का नोटिस,

कोरबा। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर कोरबा में अलग-अलग कारणों से प्रदूषण का पैमाना बढ़ता ही जा रहा है इसके कारण जन स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं खरमोरा में विकसित किए गए औद्योगिक क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र के द्वारा काफी कम कीमत पर संचालकों जमीन दी गई है और कई प्रकार के टैक्स में छूट भी देने का काम किया गया है इस आधार पर यहां पर औद्योगिक इकाइयां अपना काम कर रही हैं इसी के साथ में पर्यावरण मानक का ध्यान रखने के मामले में उदासीन बनी हुई हैं खरमोरा दादर खुर्द और आसपास के इलाके की कृषि और अन्य प्रयोजन वाली जमीन के साथ-साथ यहां का पर्यावरण बाधित होना है लगातार इस बारे में लोगों की ओर से शिकायतें की जाती रही हैं पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारी ने बताया कि ऐसी शिकायतों पर संज्ञान लिया गया है और 4 उद्योगों को नोटिस दिया गया है इसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।