KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगी CG की कल्पना

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चांपा एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना सिंह आज KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगी। कौन बनेगा करोड़पति में आज टीचर्स-डे स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया जाएगा, जिसमें कल्पना सिंह नजर आने वाली हैं। यह कार्यक्रम सोमवार रात 9 बजे से सोनी चैनल पर प्रसारित होगा। इस मौके पर कल्पना सिंह ने बताया है कि वो कौन बनेगा करोड़पति में आने पिछले 20 सालों से मेहनत कर रहीं थीं। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम और जीवन से जुड़े कई बिंदुओं पर भी चर्चा की है।

कल्पना सिंह ने बताया कि केबीसी खेलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। 2001 में हमने KBC का पहला सीजन देखा था। तब से ही मेरे मन में ये सपना था कि मैं सदी के महानायक के सामने जाऊं और कौन बनेगा करोड़पति खेलूं। इसके बाद से ही मैं मेहनत कर रही थी। चूंकि मैं पीएससी की भी तैयारी कर रही थी, इसलिए मुझे लगता था कि मैं इस प्रोग्राम में जरूर सिलेक्ट हो जाऊंगी और फिर मैं मेहनत करती रही। साथ ही हर सीजन में केबीसी के एपिसोड भी देखती थी।