knn24news/ रायपुर, राजधानी में एक गैस एजेंसी के मैनेजर के साथ लाखों की लूट हो गई हैै। लूट की इस घटना को बाइक सवार तीन लोगों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या विंडमिल इलाके की है। आज सुबह रायपुर गैस एजेंसी का मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह खम्हारडीह इलाके में अपने मालिक के यहां से 1 लाख 82 हजार रूपए लेकर बैंक जा रहा था। इस दौरान ऐश्वर्या विंडमिल इलाके के पास पीछे से तीन बाइक सवार युवक पहुंचे। तीनों ने पता पूछने के नाम पर सुरेद्र पाल सिंह को रूकवाया और रूपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित मैनेजर ने इसकी सूचना खम्हारडीह पुलिस को दी
घटना के संबंध में एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, जो जांच कर रही है। पीड़ित के मुताबिक तीन आरोपी बताए जा रहे है। फिलहाल जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।