कोरबा। जिले के नए उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने एडिशनल एसपी का स्वागत किया।

 

पदभार ग्रहण करने के बाद एडिशनल एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर जिले की जो भी प्राथमिकताएं हैं, उन पर अमल किया जाएगा। यहां के जनप्रतिनिधि, अन्य विभागों के अधिकारी तथा जिले वासियों के हिसाब से पुलिस काम करेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए जो भी चैलेंज होगा, उस पर भी पुलिस काम करेगी। अपराध नियंत्रण एवं सामाजिक बुराई के लिए जो भी सूचना मिलेगी उस पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।