चाेरी के शक में खंभे में दाे लाेगाें के हाथ-पैर बांधकर पीटने वाले सामंता कंपनी के 3 सुरक्षाकर्मियाें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दूसरी ओर कलेक्टर रानू साहू ने मामले प्रशासनिक जांच बिठा दी है। इसके लिए 3 सदस्य वाली समिति गठित की गई है।
कटघाेरा एसडीएम काे समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। विश्वकर्मा जयंती के दिन शुक्रवार दाेपहर कुसमुंडा खदान में नियाेजित सामंता कंपनी के सुरक्षाकर्मियाें ने दुरपा राेड फाेकटपारा निवासी सुभाष राम सिदार और हीरा बहादुर काे चाेरी करने के शक में पकड़ा था। सुरक्षाकर्मियाें ने दाेनाें काे कंपनी के ऑफिस ले जाकर बाहर शेड के खंभे में उनका हाथ-पैर बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। अधमरा हाेने के बाद उन्हें धमकी देते हुए छाेड़ा था। धमकी से डरे-सहमे दाेनाें लाेगाें में सुभाष राम ने दूसरे दिन कुसमुुंडा थाना में शिकायत की थी।










