कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का बयान – 21 हजार करोड़ का ड्रग्स आखिर आया कहां से? हाई लेवल इंक्वायरी जरूरी

रायपुर। कांग्रेस ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर हाल ही में मिले ड्रग्स के बड़े कंसाइनमेंट मामले में केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सोमवार को रायपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने इस पूरे मामले में हाई लेवल जांच की मांग की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा हम चाहते हैं इस पूरे मामले की जांच हो। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह दुनिया में अवैध मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती हो सकती है और इसके बावजूद सरकार ने चुप्पी साध रखी है। विपक्षी पार्टी ने इससे निपटने के लिए, खासकर अफगानिस्तान से आने वाली ड्रग्स को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर भी केंद्र को घेरा और कई सवाल उठाए