कोरबा जिले के बाकी मोंगरा में माइंस के बंद होने के कारण किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है । माइंस के बंद होने के कारण पुरैना, बाकी क्षेत्र के लोगों के सामने पेयजल सहित निस्तारी की समस्या खड़ी हो गई है । जिला महासचिव प्रशांत झा ने मुख्य महाप्रबंधक से शिकायत कर ग्रामीणों की समस्या के समाधान की मांग की है।












