सिंघु बॉर्डर पर हत्या:मरने वाला युवक नशे का आदी था; 5 साल पहले उसे छोड़ने वाली पत्नी बोली- हत्यारों को सामने लाएं

सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने जिस युवक लखबीर पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी, वह नशे का आदी था। 36 वर्षीय लखबीर उर्फ टीटू पंजाब के तरनतारन जिले के गांव चीमा का रहने वाला था। वह गांव में अपनी मृतक बुआ के घर अपनी बहन और भतीजी के साथ रह रहा था। उसकी नशे की आदत से परेशान होकर ही पांच साल पहले पत्नी भी तीन बेटियों को लेकर उसे छोड़ मायके चल गई थी। पत्नी ने मांग की है कि जिसने भी ऐसी हरकत करवाई है, उसे सामने लाया जाए।