सेनोस्फियर की 30 बोरी और 2 चोर पुलिस के हवाले,सीएसईबी पश्चिम के राखड़ डेम से हुई थी चोरी

कोरबा-कटघोरा, सीएसईबी पश्चिम के राखड़ बांध से सेनोस्फियर की चोरी का मामला विभागीय सुरक्षा टीम ने पकड़ा है। कोरबा सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के ग्राम धनरास स्थित ऐश डाईक की पेट्रोलिंग के दौरान सीआईएसएफ इकाई केएचटीपीपी के सहायक उपनिरीक्षक मौजीलाल ने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थी। ऐश डाईक क्षेत्र के लैगून-1 में कुछ संदेहियों द्वारा ट्रैक्टर क्र.- सीजी-12 यू-0746 व ट्रॉली क्र.- सीजी-12-यू- 0753 में सेनोस्फियर भरा जा रहा था। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ इकाई के निरीक्षक बीके वर्मा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम व सहायक उपनिरीक्षक मौजी लाल, आरक्षक अपूर्व मिश्रा मौके पर पहुंचे। इन्हें देखकर ऐश डाईक के पास मौजूद दो लोग भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम नवल खड़िया पिता दुलार साय 30 वर्ष निवासी ग्राम सलिहाभाठा एवं दिनेश यादव पिता स्व. सियाराम यादव 32 वर्ष निवासी ग्राम धनरास होना बताया। इनसे ट्रैक्टर व ट्रॉली एवं उसमें चोरी कर भरा गया 30 बोरी सेनोस्फियर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कटघोरा थाना के सुपुर्द किया गया।