छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के पीछे जुआ खेलने-खिलाने और लेन-देन का विवाद सामने आ रहा है। जहां शव मिला, वहां ताश के पत्ते और शराब की बोतलें भी मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि पैसों के लेन-देन में ही उनकी हत्या की गई है। IG ओपी पाल ने कहा कि इस पहलू पर भी जांच कर रहे हैं। दूसरी ओर वारदात के बाद गुस्साए लोगों और परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।
सूरज सोमवार देर रात सरकारी स्कूल के पीछे बंधवा तालाब के पास खून से लतपथ मिले थे। वहीं से कुछ दूरी पर ताश के पत्ते मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, उसके पास ही लगे पीपल के पेड़ के नीचे रोज जुआरियों का मजमा लगता था। वहां भी ताश के पत्ते और पानी के पाउच मिले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वारदात से पहले पार्षद ने अपने एक परिचित को कॉल कर रुपए भी मांगे थे। उनसे फोन-पे करने के लिए कहा था।
