कोरबा। कोतवाली पुलिस ने आज शहर निगरानी शुदा बदमाशों की परेड लेकर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की शपथ दिलाई। जिले में लिस्टेड गुंडे-बदमाशों और अवैध धंधेबाजों की बुधवार को थाना में परेड कराई गई। एक ही दिन में लिस्टेड 09 गुंडा-बदमाशों ने थाने में हाजिरी दी। इस दौरान पुलिस ने बदमाशाें से कहा कि अभी भी मौका है सुधर जाओ, वरना कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों पर पकड मजबूत कर नागरिकों को सुरक्षा सुनिश्चित करने की दायित्व निभाते हुए कोतवाली पुलिस ने शहर के गुंडा व निगरानी बदमाशों की परेड ली। इस दौरान यहां पहुंचे आदतन अपराधियों को सख्त समझाइश देते हुए आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देश पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने की कवायद शुरू की गई है। शहर के निगरानी व गुंडा बदमाशों पर सतत नजर रखने थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिशेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में शहर से सभी गुंडा-बदमाशों को बुलाया गया था। इस दौरान उन्हें शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए समझाइश दी गई। इस परेड में थाना कोतवाली के गुंडे-बदमाशों को शपथ दिलाते हुए नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।












