मंत्री का अजीबोगरीब बयान: बोले- हेमा मालिनी को भूल जाइए, अब कैटरीना कैफ के गालों जैसी बने सड़क…

नईदिल्ली. राजस्थान सरकार के नए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक विवादित बयान सामने आया है। गहलोत सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि सड़के कैटरीना कैप के गालों जैसी होनी चाहिए। राजेंद्र सिंह गुढ़ा के इस विवादित बयान के बाद राज्य की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक विवादित बयान आया है। यहां उन्होंने कहा कि सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिली है. इसके बाद वो अपने विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की. उनकी समस्याएं जानी. जब ग्रामीणों ने उनसे सड़क बनाने की पुरानी मांग रखी तो मंत्री जी को कैटरीना कैफ की याद आ गई. राजेंद्र सिंह गुढा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को कहा- मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गाल जैसी सड़कें बननी चाहिए.