यात्रीगण कृपया ध्यान दें:कल हीराकुंड एक्सप्रेस रहेगी रद्द, 05 दिसंबर को पुरी-वलसाड भी नहीं चलेगी; ‘जवाद’ तूफान के चलते रेलव का फैसला

आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ा है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जांजगीर की तरफ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है। इसके अलावा पुरी और ओडिशा की तरफ जाने वाली कई और ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित है।

रेलवे ने 03 दिसंबर को एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक विशाखापटनम से रवाना होकर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20807 04 दिसंबर को कैंसल रहेगी। वहीं 05 दिसंबर को ओडिशा के पूरी से चलकर वलसाड को जाने वाली एक्स्रेस को भी रद्द किया गया है। इसी तूफान की वजह से शुक्रवार को कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस भी रद्द है। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।