रायपुर। विधानसभा चुनाव से छत्तीसगढ़ में भाजपा कोर कमेटी में बड़ा फेरबदल किया है। नई सूची में सौदान सिंह,रामप्रताप सिंह को प्रदेश कार्य समिति से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
जारी सूची में प्रदेश कोर कमेटी के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य, वित्त समिति, प्रदेश चुनाव समिति और अनुशासन समिति की सूची प्रकाशित की गई है।
भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी में नए नामों को भी शामिल किया गया है। नई कोर कमेटी में बिलासपुर सांसद अरूण साव, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को जगह दी गई है। 










