कोरबा: पिता का शव 4 दिन से जेल में बंद बेटे का कर रहा है इंतजार, प्रशासन से को जा रही अपील

कोरबा। कोरबा की जिला अस्पताल स्थित मरक्यूरी मैं रखे एक शव का अंतिम संस्कार इसलिए नहीं हो सका है क्योंकि परिजन की उपस्थिति मौके पर नहीं हुई है इसके लिए क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से पहल की है। इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा केंद्रीय जेल बिलासपुर से पत्राचार किया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

प्राप्त सूचनाओं में बताया गया कि नगर निगम कोरबा और रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 20 काशी नगर में निवासरत रहस्य दास महंत की 20 दिसंबर को उसके घर पर मौत हो गई। मौत के बाद मृतक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है। मृतक का पुत्र रतन दास महंत किसी मामले में केंद्रीय जेल बिलासपुर में निरूद्ध है। उसके आने पर ही पिता का अंतिम संस्कार हो सकेगा। क्षेत्र के पार्षद नारायणदास और नागरिकों ने प्रशासन से इस बारे में संपर्क किया और मांग की है कि रतन दास को पैरोल पर अवकाश देने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए