जल्द ठीक कराओ कुसमुंडा कोरबा मार्ग को, वरना होगा प्रदर्शन

कोरबा। जिला भू विस्थापित संघ रोजगार किसान  एकता  जिलाध्यक्ष राधेश्याम कश्यप एवंम जिला किसान सभा सह सचिव दीपक साहू ने कुसमुंडा एसईसीएल कबीर चौक से हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर भारी वाहन  चलने के कारण रोड कई जगह से टूट  गया है । स्कूल कॉलेज के छात्र एवं आम नागरिकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष व सचिव ने जल्द से जल्द मुख्य मार्ग रोड रिपेयरिंग नहीं करने की मांग की है, वही जन आंदोलन एवंम कुसमुंडा कोयला खदान उत्पादन ठप करने की भी चेतावनी कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक को दी है।