
कोरबा। जिला सहित उपनगरीय क्षेत्रों में कोयला तस्कर हावी होते नजर आ रहे हैं। खदान की सुरक्षा के लिए प्रबंधन करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहा है लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण प्रबंधन खदान की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है और कोयला तस्कर ग्रामीणों की सहायता से वहां से रोजाना हजारों टन कोयला निकल रहे हैं और इसे बेचकर मालामाल हो रहे हैं , हमारी टीम ने पिछले दिनों मलगांव क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी की खबर को प्रकाशित किया था लेकिन अब मलगांव के साथ अमगांव भी कोल माफियाओं का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। हरदीबाजार क्षेत्र के अमगांव में कोयला तस्कर खुलेआम कोयले की तस्करी करते हैं जिन की भनक पुलिस प्रशासन को भी है लेकिन स्थानीय पुलिस कोयला तस्करो पर कोई कार्रवाई नहीं करती।

लेकिन कार्रवाई का दिखावा उसके द्वारा समय-समय पर किया जाता है पिछले दिनों ही कार्रवाई का दिखावा करते हुए 25 टन कोयले को ज़ब्त किया था , हमारी टीम लगातार कोयला तस्करों के खिलाफ खबर प्रसारित करता रहा है समय समय पर उचित कार्रवाई भी एसपी के निर्देश पर हुई है। फिलहाल कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कब तक होती है इसका इंतजार सभी को है।











