आपस में भिड़े दो तेज रफ्तार ट्रक : दोनों ड्राइवर घायल, नेशनल हाइवे पर लगी गाड़ियों की कतार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई। इससे दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को मामूली चोट आई है। हादसा नेशनल हाइवे-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग चिल्फीघाटी में बीती रात हुई। घटना के बाद नेशनल हाइवे में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। चिल्फी थाना प्रभारी ब्रजेश सिन्हा ने बताया कि कल रात नेशनल हाइवे-30 रायपुर-जबलुपर चिल्फीघाटी के पास दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में भिड़ गए। दोनों ट्रक के भिड़ंत से दोनों ड्राइवरों को मामूली चोट आई है। एक्सीडेंट होने से कल रात से ही नेशनल हाइवे जाम है। गाड़ियों को हटाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल वनवे चालू कर दिया गया है