चोरी की कोशिश:जेसीबी से गड्ढे काे पाटकर खदान में घुसे डीजल चाेर, सुरक्षा कर्मी दिखे ताे दाैड़ाया

गेवरा-दीपका खदान में सुरक्षा एजेंसियाें के तमाम काेशिशों के बाद भी डीजल चाेर गिराेह का दुस्साहस जारी है। दाेनाें खदान में गिराेह की एंट्री राेकने के लिए रास्ताें पर बैरियर व जंगल में गहरे गड्ढे कर दिए गए थे। रविवार की रात दीपका खदान में गिराेह ओबी राेड से घुसा था, लेकिन साेमवार की रात दाेनाें ही खदान में डीजल चाेर गिराेह ने धावा बाेला। 10-15 फीट के गड्ढे काे जेसीबी से मिट्टी पाटकर व मलबे के ढेर काे हटाकर चार पहिया वाहनाें में खदान में घुसे। गेवरा खदान में बाहम्नपाठ-रलिया के पास से 8-10 की संख्या में कैंपर में डीजल चाेर अपर कुसमुंडा साइड पर पहुंचे।

मौके पर एसईसीएल सुरक्षा विभाग के सिपाही रंजीत व दाे सीआईएसएफ जवान तैनात थे, जिन्हें कैंपर से दाैड़ाते हुए मारने का प्रयास किया। किसी तरह सुरक्षा कर्मियाें ने छिपकर अपनी जान बचाई। हल्ला मचाने पर पकड़े जाने की साेचकर डीजल चाेर गिराेह लाैट गए, जबकि दीपका खदान में साेमवार की रात 8.30 बजे पिकअप व कैंपर में 12-15 की संख्या में पहुंचे डीजल चाेराें ने रडाॅर एरिया के पास 3 डाेजर से करीब एक हजार लीटर डीजल चाेरी की और भाग गए।