चीन पर अब भी मुगालते में श्रीलंका!:सरकार बोली- भारत अकेले हमारी मदद नहीं कर सकता, चीन का साथ जरूरी

श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राष्ट्रपति दफ्तर के सामने प्रदर्शनकारियों ने तंबू गाड़ दिए हैं। प्रदर्शनकारी मौजूदा आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बता रहे हैं।

राष्ट्रपति गोटबाया अपने पद पर डटे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों की अधिकतर मांगें मान ली हैं। हालांकि, मुश्किल के इस समय में राष्ट्रपति राजपक्षे ने मीडिया से दूरी बनाई है और अब तक कोई इंटरव्यू नहीं दिया है।