
मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के तत्वाधान एवम् स्वास्थ्य विभाग कोरबा व बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से दर्री शासकीय हाई स्कूल में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,।इस शिविर में 32 यूनिट ब्लड रक्तदाताओं द्वारा दिया गया,सभी रक्तदाताओं को मंच द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया,साथ ही साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 200 लोगो की जांच की गई,सभी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी स्पेशलिस्ट विशेष रूप से उपलब्ध रहे,साथ ही मोबाइल वैन कि भी सुविधा मुहैया कराई गई थी,।स्वास्थ्य विभाग कोरबा द्वारा निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण इस शिविर में किया गया,।मंच के सदस्यों में बताया कि पूरे राष्ट्र में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा उसी कड़ी में भी दर्री जमनीपाली द्वारा शिविर का आयोजन किया गया,।कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रांतीय चेयरमैन सुमित अग्रवाल,संरक्षक शंकर माहेश्वरी,निवृतमान अध्यक्ष विकास अग्रवाल,अध्यक्ष अंजय अग्रवाल,सचिव मनीष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,रक्तदान संयोजक सेंपी अग्रवाल,सहसंयोजक अरुण केडिया,संस्थापक सदस्य आशीष अग्रवाल(बंटी),पूर्व सचिव प्रतीक अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,राकेश गोयल,सुमित अग्रवाल,सुलभ अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल(मुरारी),सोनू अग्रवाल,बालकिशन अग्रवाल एवम् सभी सदस्यो का व स्वास्थ्य विभाग कोरबा कि पूरी टीम एवम् बिलासा ब्लड बैंक कोरबा,शासकीय हाई स्कूल दर्री,सभी मितानिन का सराहनीय योगदान रहा।












