गोली लगने के बाद भी ज्वैलर तीन लुटेरों से भिड़ा, एक को पकड़ा भी

बिलासपुर में ज्वेलर दुकान में बंदूक की नोंक पर हुई लूट की घटना का अब LIVE VIDEO सामने आया है। बाइक सवार तीन लुटेरे दोपहर में ग्राहक बनकर दुकान के अंदर पहुंचे, फिर पिस्टल निकालकर दुकान संचालक पप्पू उर्फ दीपक सोनी को धमका कर गहनों को थैले में समेट लिया। तीन मिनट तक दीपक डरा-सहमा रहा। लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाई और अकेला ही पिस्तौल-चाकू से लैस लुटेरों से भिड़ गया। एक ने उसकी जांघ में गोली मार दी, लेकिन दीपक जूझता रहा और फिर मोहल्लेवालों की मदद से एक को पकड़ लिया। दूसरा लुटेरा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। दैनिक भास्कर को दीपक की दीदी और जीजा ने पूरा घटनाक्रम बताया।

ज्वेलरी दुकान संचालक दीपक की बड़ी बहन पूजा सोनी ने दैनिक भास्कर को लूट की इस घटना की आंखो देखी बताई। उन्होंने बताया कि उनकी भाभी के मोबाइल में भी CCTV कैमरे का एक्सेस है। दोपहर को उन्होंने चेहरे पर गमछा बांधे दो युवकों को दुकान के अंदर आते देखा। उन्हें लगा कि ग्राहक खरीदारी करने आए हैं। फिर उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया लेकिन कुछ ही देर में चिल्लाने की आवाज सुनकर वह अपनी भाभी के साथ बाहर आई, तब भाई दीपक से छीना झपटी हो रही थी। इतने में बाजू के कमरे में सो रहे उनके पति प्रदीप सोनी भी दौड़ते हुए आ गए। तब तक लुटेरे और दीपक बाहर निकल गए थे और दीपक कुर्सी से लुटेरों को मार रहा था। ये देखकर प्रदीप और आसपास के कुछ लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया। बाकी दोनों भाग गए।