कोरबा-अमृतसर-कोरबा सहित 3 ट्रेनों को किया गया बहाल, कल से चलेंगी अपने तय समय के मुताबिक

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद मचे बवाल के बीच यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. खबर ये है कि रेलवे ने तीन ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है।

 इसमें कोरबा-अमृतसर-कोरबा और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद और समता एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि आज ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से टेलीफोनिक चर्चा कर ट्रेनों को बहाल करने की मांग की थी।

ट्रेनें तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है। यानी ये ट्रेने कल से अपने तय समय के मुताबिक चलेगी।