कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों नेपाल दौरे पर हैं, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल पब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. ‘द काठमांडू पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल सुम्निमा उदास नाम की एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल (Nepal) गए हैं. उनके साथ 3 अन्य लोग भी हैं और फिलहाल काठमांडू के मैरियट होटल में ठहरे हुए हैं. इस वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल की नेपाल यात्रा पर सवाल उठाए हैं. वहीं विवाद बढ़ता देख अब कांग्रेस की तरफ से इस मामले में सफाई पेश की गई है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल जी मोदी जी की तरह बिन बुलाए केक काटने पाकिस्तान नहीं गए हैं. दोस्तों की शादी में जाना गैरकानूनी नहीं है. राहुल एक शादी समारोह में शामिल होने मित्र देश नेपाल में गए हैं. आज तक ये अपराध नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि हो सकता है कल से परिवार रखना और शादी समारोह में हिस्सा गैर कानूनी हो, क्योंकि ये आरएसएस को पसंद नहीं है. इसलिए हमें भी बता देना, ताकि हम भी उसी तरह का फैसला ले सकें. राहुल एक पत्रकार मित्र की शादी में हिस्सा लेने गए हैं.
ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं- कपिल मिश्रा
इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है.’ उन्होंने पूछा, राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? सवाल तो पूछे जाएंगे? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है.
पहचान कौन ? Who are they ? pic.twitter.com/IDKBkjSg5A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
