
मुंबई। जो लोग अडानी और अंबानी को उनकी अमीरी के लिए कोसते हैं, उनके जलने के लिए एक और बड़ी खबर आ गई है. फूड सेगमेंट में अपना अलग स्थान रखने वाली अडानी की कंपनी अडानी विल्मर ने सिगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मैक्कोर्मिक स्विजरलैंड GMBH से अघोषित अमाउंट पर कोहिनूर बासमती चावल ब्रांड को खरीद लिया है. इस अधिग्रहण के बाद कोहिनूर चावल ब्रांड के साथ कोहिनूर ब्रांड के तहत रेडी टू कुक मिल्स और रेडी टू इट करी ब्रांड पर अडानी विल्मर का मालिकाना हक होगा.
मैक्कोर्मिक स्विजरलैंड GMBH कोहिनूर ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत कोहिनूर प्रीमियम बासमती चावल बेचती है. वहीं अफोर्डेबल चावल का सेगमेंट चारमीनार ब्रांड के नाम से, और होरिका सेगमेंट का चावल ट्रॉफी नाम से बेचती है. इस अधिग्रहण के बाद कोहिनूर ब्रांड पर भारतीय क्षेत्र में अडानी विल्मर का एक्सक्लूसिव राइट्स होगा. कोहिनूर ब्रांड के अधिग्रहण के बाद फूड एफएमसीजी कैटगरी में अडानी विल्मर को अपना दबदबा बढ़ाने में मदद मिलेगी. बता दें अडानी विल्मर फॉर्च्युन ब्रांड के नाम से आटा, चावल, दाल, बेसन, चीनी सोया चंक्स और रेडी टू कूक खिचड़ी भी बेचती है.










