खाकी पर कार्रवाई : नियमों का उल्लंघन करने पर एसपी ने ठोका फाइन

मुंगेली. यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 9 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात अधिनियम के तहत पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्रवाई की है. जिले के अलग-अलग तीन क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई हुई है.

कार्रवाई को लेकर मुंगेली एसपी चंदमोहन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. चाहे वो खुद पुलिसकर्मी ही क्यों ना हों. इसके अलावा एसपी ने आमजनों से भी ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील की है.

मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लागकर और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए पहले ही निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी खुद पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया. जिसके बाद उनपर चालानी कार्रवाई हुई है.