कोरबा में कोयला चोरी रोकने CISF उतरी सड़को पर, ग्रामीणों को भी पीटने का लगा आरोप….

कोरबा – बड़ी देर कर दी मेहरबाँ आते आते,ये गजल के बोल गेवरा खदान में तैनात CISF पर सटीक बैठती हैं, क्योंकि जिस तरह से जिले की खदानों में चोरीयाँ हो रही हैं, उसमे खदान की सुरक्षा में लगे विभिन्न सुरक्षा बल कंपनीयों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया हैं।

भिलाई बाजार से लगे ग्राम भठोरा की मुख्य सड़को पर आज गुरुवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में CISF के जवान पैदल मार्च करते हुये दिखाई दिये, ये सभी जवान ग्राम भटोरा से लगे गेवरा खदान के मुहाने पर हो रही कोयले की चोरी रोकने पंहुचे थे,एक ओर जंहा कोयला चोरी रोकने CISF सड़को पर उतरी वहीं उनके इस कार्यवाही पर ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया हैं। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले कुछ ग्रामीणों ने CISF पर आरोप लगाते हुये बताया की वे अपने काम से सड़क से जा रहें थे तो उन्हें रोककर उनके साथ मारपीट की गयी हैं। क्षेत्रीय पत्रकार ने ऐसे ही कई ग्रामीणों से बात की जिसमें अपने ग्राम भिलाई बाजार से कुसमुंडा काम के लिए जा रहें थे देवनारायण ने बताया की वह काम से कुसमुंडा की ओर जा रहा था इसी दौरान cisf ने उसे रोककर मारा जिससे उसके सर में चोट आई। वही एक अन्य ग्रामीण नत्थू सिंह मरकाम ने बताया की वह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान सड़क पर भीड़ देखकर रुक गया, जैसे ही वह रुका सीआईएसफ के जवानों ने उस पर भी हमला बोल दिया, जिससे उसके चेहरे एवं सर में गंभीर चोट आयी है, जिन्होने थाने में जाकर इसकी शिकायत की बात कही हैं।

आपको बता दें जिले की खदानो में कोयला डीजल व कबाड़ चोरी की घटनाओ की आये दिन खबर आती रहती हैं, इसी तरह बीते कई माह से चल रहें कोयले के काले खेल को खत्म करने CISF आज खदान के के बाहर सड़क पर उतर आयी हैं,लेकिन जिस तरह से ग्रामीण ने इस कार्यवाही को लेकर आरोप लगाए हैं अब देखना होगा प्रशासन इस पर क्या रवैया अपनाता हैं।