
दुर्ग पुलिस ने 5 लाख रुपए कीमत ब्राउन शुगर व नशे की टेबलेट के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक से घूम-घूम कर नशे का कारोबार करते थे। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
दुर्ग एसपी ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शिवपारा दुर्ग निवासी बबलू यादव और लक्की महार नशे का कारोबार करते थे। इसी आरोप में वो लोग जेल जा चुके थे। जेल से छूटने के बाद पुलिस ने उन पर नजर बनाए रखी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों अपने पास अत्यधिक मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया रखे हैं। पुलिस ने मुखबिर को अलर्ट किया। इसी दौरान उन्हें पता चला कि ग्रीन चौक कुदरापारा के पास कुछ लोगों आरोपी ब्राउन शुगर देने जा रहा है। मोहन नगर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके बबलू और लक्की को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर बबलू कब्जे से 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया। प्रत्येक पुड़िया का वजन 10.05 ग्राम था, जो कि 500 रुपए में बेची जा रही थी। साथ ही लक्की महार के कब्जे से 107 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई। इसमें प्रत्येक पुड़िया का वजन 11.12 ग्राम था जो कि 600 रुपये में बेची जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
खुर्सीपार पुलिस ने जब्त की नशीली दवा
खुर्सीपार पुलिस ने बाइक से नशीली दवा बेचने वाले राकेश सिंह तथा प्रकाश भगत नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी बाइक से घूम-घूम कर नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। एचएससीएल कॉलोनी सड़क नंबर 4 के पास पुलिस ने दोनों को नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी राकेश सिंह के कब्जे 120 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट और आरोपी प्रकाश भगत के कब्जे से 103 नग नेट्राजेपाम जब्त किया गया है।
बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
भट्ठी पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी भिलाई स्टील प्लांट के मेन के सामने खड़े दो पहिया वाहनों को चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चार मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी को जब्त किया है। पुलिस ने पुरानी भिलाई अटल आवास निवासी कमलकांत प्रसाद (31 वर्ष) और ओटेबंद नंदनी निवासी राकेश धृतलहरे को चोरी की बाइक सीजी 07 एयू 3197 व सीजी 07 एडब्ल्यू 1420 के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह आरोपी भिलाई तीन वसुंधरा निवासी पवन कुमार नाग और तोरवा बिलासपुर निवासी दीपक राज को मोटरसाइकिल व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
