
छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित गुरुघासीदास टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की मौत हो गई है। उसका शव खाई में मिला है। आशंका है कि उसे जहर देकर मारा गया है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। वन विभाग ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
सोमवार को टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज स्थित सलगवा खुर्द में बाघिन का शव मिला था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बाघिन ने एक भैंस का शिकार किया था। जिसके चलते ग्रामीण नाराज हो गए थे।
ये भी पता चला है कि बाघिन ने शिकार के बाद भैंस को आधा खाकर छो़ड़ दिया था। उस बचे हुए आधे शरीर में लोगों ने जहर मिला दिया। फिर जब बाघिन ने उसे खाना शुरू किया तो उसकी जान गई है। हालांकि वन विभाग इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है। मौके पर अब सीसीएफ, 25 से ज्यादा वनकर्मी और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है।
खाई में गिरकर भी जान जाने की आशंका
ये टीम मौके पर जांच कर रही हैं। वहीं रायपुर से भी एक स्पेशल टीम को बुलाया गया है। पार्क के डायरेक्टर आर.रामाकृष्णन का कहना है कि बाघिन का शव खाई में मिला है। इसलिए हो सकता है कि वह गिर गई हो और उसकी जान चले गई। फिलहाल तुरंत कुछ नहीं कहा जा सकता है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
