
कोरबा। श्री राम कृष्ण गौ सेवा समिति, बालकों की टीम बाल्को व उसके आसपास के क्षेत्रों में लावारिस, पीड़ित, असहाय गौवंशो की निरंतर सेवा कर रही हैं, साथ ही घायल गौवंशो को सरकारी पशु चिकित्सक विभाग के प्रमुख के निर्देशन में परामर्श अनुसार व सहयोग से उपचार भी कर रही है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर गौ सेवा टीम के कुछ सदस्य पहुंच जाते हैं, एवं तुरंत ही प्राथमिक उपचार करके डॉक्टर को सूचना देकर उनके सहयोग से गौवंशो के उचित प्रकार से ईलाज किए जाते हैं ,आवारा कुत्तों के द्वारा छोटे-छोटे बछड़ों को काटे जाने पर रेबीज के पूरे डोज होने तक उसकी देखभाल भी की जाती है। असहाय गौवंशो हेतु चारा पानी की व्यवस्था इनके द्वारा की जा रही है । यदि कोई गौवंश मृत हो जाते हैं ,तो शीघ्रता से उसके दाह संस्कार की व्यवस्था भी इनके टीम द्वारा करायी जाती है। साथ ही साथ लोगों में गौवंशो की सेवा हेतु *जागरूकता अभियान* भी चलाए जा रहे हैं ,लोग इन गौ सेवा टीम से प्रेरित होकर गौवंशों की सेवा करने लगे हैं।












