अश्लील हरकत के बाद कांग्रेस नेता पर FIR:लड़की बोली- मेरे सीने पर हाथ लगाया, नेता ने कहा- वो झूठी, मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट को तैयार

रायपुर में एक कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। दरअसल एक लड़की ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने उसके साथ अपने दफ्तर में छेड़छाड़ की। लड़की के साथ अश्लील हरकत की और बाद में उसे धमकाया।

मामला रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके का है। यहां कांग्रेस नेता और रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल का एक फाइनेंस दफ्तर है। 2 दिन पहले गुढ़ियारी के रहने वाली एक युवती अपनी सहेली के साथ संजीव अग्रवाल के दफ्तर पहुंची। लड़की का दावा है कि वह लोन के संबंध में बातचीत करने कांग्रेस नेता संजीव से बात कर रही थी। इतने में युवती की सहेली फोन पर बात करने केबिन से बाहर निकली।

लड़की दावा कर रही है कि कांग्रेस नेता ने मेरे सीने पर हाथ लगाया, मुझे कहा कि तुम बहुत अच्छी हो मैं तुम्हें लोन दिला दूंगा। जब लड़की ने खुद को छुड़ाकर पुलिस थाने में जाकर शिकायत करने की बात की तो कांग्रेस नेता ने कह दिया कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं थाना खरीद लूंगा।

2 दिन पहले इस मामले में शिकायत करते हुए युवतियों ने आवेदन दिया था। तब लड़की ने कहा कि पुलिस नेता के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है। मगर अब गुरूवार को इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज कर लिया है। FIR होते ही कांग्रेस नेता भी अपना पक्ष सामने रखा।