महासमुंद। आज दिनांक 01-09-2022 को माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन- श्री ताम्रध्वज साहू एवं जिले के चारों विधानसभा के विधायकों के द्वारा तथा श्रीमान कलेक्टर महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में अंजोर रथ 🚎 वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
यह अंजोर रथ महासमुंद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सप्ताहिक हॉट-बाजार में जाकर आम नागरिकों को यातायात जागरूकता संबंधी जानकारी, साइबर अपराध-ATM फ्रॉड, चिटफंड, फर्जी टॉवर लगाने के नाम से, धोखाधड़ी संबंधित जानकारी, महिला अपराध से संबंधित जानकारी, बच्चों पर होने वाले अपराधों से संबंधित जानकारी, इत्यादि आम नागरिकों दी जाएगी यह अंजोर रथ जिले में अनवरत जारी रहेगा.












