प्रदेश सरपंच संघ का आज प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन, 13 सूत्रीय मांगों को लेकर घरेंगे मुख्यमंत्री निवास, सरपंच, उपसरपंच सहित पंचों का भी मिला समर्थन

कोरबा । सरपंच संघ आज अपनी 13 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने मैदान पर उतरेगी। प्रदेश के सभी पंचायत सरपंच, उपसरपंच एवं पंच आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रायपुर रवाना हो गए है। सरपंचों के कलमबंद हड़ताल से आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राशन, पेंशन, विकास कार्यो सहित कई कार्य प्रभावित हो रहे है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई थी जिसे आज पर्यंत तक लागू नही किया जा सका है जिससे जनप्रतिनिधियों में आक्रोश साफ साफ देखा जा रहा है। अब जनप्रतिनिधि जमीनी लड़ाई लड़कर अपना हक प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए है